अमेरिकी सेना के हटते ही तुर्की ने सीरिया में बरसाए बम, भारत ने जताया कड़ा विरोध

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019, 4:24 PM (IST)

नई दिल्ली। तुर्की ने सीरिया में बम बरसाने पर भारत ने आज कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सीरिया से अमेरिकी सेना के हटते ही तुर्की लगातार सीरिया में हमला कर रहा है और कुर्दिश लड़ाकों को निशाना बना रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत तुर्की के एक्शन पर चिंतित है और सीरिया के साथ शांति के साथ बात करने की अपील करता है।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत अपील करता है कि तुर्की सीरिया की स्वायत्ता का सम्मान करे और अगर कोई विवाद है तो उसे बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें। तुर्की के द्वारा नॉर्थ-ईस्ट सीरिया में हो रही बमबारी काफी चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विदेश मंत्रालय ने बताया कि तुर्की का एक्शन सीरिया और आसपास के क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकता है।

आपको बताते जाए कि बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का एलान कर दिया है। मंगलवार-बुधवार से ही सीरिया के कुछ क्षेत्रों से अमेरिकी सेना वापस आने लगी और तुरंत सीरिया की सेना ने वहां मौजूद कुर्दिश के लड़ाकों पर हमला बोलना शुरू कर दिया।