स्टेन ने कहा, स्मिथ गेंदबाजों को असमंजस में डाल रहे हैं, वार्नर के लिए बोले...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019, 4:12 PM (IST)

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ की उनकी निरंतरता के लिए तारीफ की है। स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा था। प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने एशेज सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और 110.57 की औसत से 774 रन जोड़े।

साथ ही उन्होंने भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में नंबर-1 रैंकिंग पर भी कब्जा जमाया। आईसीसी के वेबसाइट ने स्टेन के हवाले से लिखा कि स्मिथ के पास जो तकनीक है, वो उन्होंने विकसित की है। उससे वे गेंदबाजों को बाएं, दाएं और मध्य में आकर असमंजस में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वे शानदार खिलाड़ी हैं।

उनकी आंखे बेहतरीन काम करती हैं। उनकी तकनीक अलग और मुश्किल है जो उनके लिए अच्छी तरह काम कर रही है। एक ओर जहां स्मिथ ने एशेज में दमदार प्रदर्शन किया था वहीं उनके ही साथ एक साल के लिए प्रतिबंधित किए गए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एशेज में खराब फॉर्म में थे। स्टेन ने वार्नर का बचाव भी किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्टेन ने कहा कि मैंने जितने भी बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की है उनमें वे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वे पहली गेंद और टेस्ट में पहले दिन से आप पर दबाव डालते हैं। विश्व स्तर के खिलाड़ी रातों-रात खराब नहीं बनते, खासकर एक खराब दौरे से भी नहीं। वे फॉर्म में आ जाएंगे। मैं उन्हें टीम से बाहर नहीं करूंगा।।

ये भी पढ़ें - नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...