PMC बैंक के खाताधारकों का फूटा गुस्सा, वित्त मंत्री सीतारमण ने ये कहा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019, 1:43 PM (IST)

मुंबई। PMC बैंक पर प्रतिबंध लगाने के बाद खाताधारकों ने आज मुंबई में भाजपा दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है कि किसने क्या किया है, बस उन्हें उनका पैसा वापस चाहिए। इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई में भाजपा दफ्तर पहुंचीं। इस बीच दफ्तर के बाहर पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने मांग है कि बैंक पर लगी पाबंदियों को हटाया जाए।

इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्रालय को सीधे (पीएमसी बैंक मामले) से कोई लेना-देना नहीं हो सकता क्योंकि RBI नियामक है। लेकिन मेरी तरफ से, मैंने अपने मंत्रालय के सचिवों को ग्रामीण विकास मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय के साथ काम करने के लिए विस्तार से अध्ययन करने के लिए कहा है कि क्या हो रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम ऐसी घटनाओं को रोकने की दिशा में काम कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो हम एक्ट में बदलाव करेंगे, लेकिन अभी इस बदलाव के बारे में ज्यादा कुछ कह नहीं सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि पीएमसी बैंक के साथ हाजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के बाद आरबीआई द्वारा बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। ऐसे में खाताधारक अपना पैसा अकाउंट से नहीं निकाल पा रहे हैं। इस बीच पूरे मामले की जांच जारी है। बैंक के निदेशक भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।