शास्त्री को याद आया यह पूर्व दिग्गज, बुमराह और रोहित के लिए कही यह बात

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 अक्टूबर 2019, 9:04 PM (IST)

पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टीम को जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर सावधान रहना होगा क्योंकि बुमराह तीनों प्रारूप (फॉर्मेट) में खेलते हैं। बुमराह इस समय चोटिल हैं और इसी कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

अंग्रेजी अखबार द हिंदू ने शास्त्री के हवाले से लिखा कि हम इस बात को लेकर काफी फिक्रमंद हैं क्योंकि वे काफी अहम, विशेष, अलग और मैच विजेता हैं। इस बात को लेकर विचार किया जा रहा है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है या नहीं। हमें उनके वर्कलोड को लेकर काफी सावधान रहना होगा क्योंकि वे तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा हैं।

शास्त्री ने साथ ही रोहित शर्मा की पारी की शुरुआत करने को लेकर बात कही और कहा कि यह स्टार बल्लेबाज इस जिम्मेदारी के लिए तैयार था। रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जमाए। विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शास्त्री ने कहा, मुझे पसंद नहीं है कि उनकी जैसी क्षमता वाला खिलाड़ी बाहर बैठे। वेस्टइंडीज में मैं इस बात को लेकर साफ था कि वे पारी की शुरुआत करें और इसे लेकर मैंने कोहली से चर्चा भी की थी। यह उनका मौका था। उन्होंने कहा, सलामी बल्लेबाजी मानसिकता की बात है। आपको नई गेंद का सम्मान करना पड़ता है।

बीते 20 वर्षों में टीम में संतुलन बनाने के लिए भारत के लिए कई खिलाडिय़ों ने पारी की शुरुआत की लेकिन उनमें वो क्षमता नहीं थी। शास्त्री ने कहा कि किसने सोचा था कि वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट में औसत 50 का होगा। लेकिन उन्होंने नई गेंद से पहले 20 मिनट पर काबू पाया। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने जिस तरह बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया वो किसी और ने उठाया।

ये भी पढ़ें - केन विलियमसन का जीत के साथ आगाज, बने छठे कप्तान, देखें...