टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 अक्टूबर 2019, 4:59 PM (IST)

लाइफस्टाइल। आपकी खूबसूरत त्वचा पर स्किन टैनिंग दाग बन जाती है जिससे चेहरा भद्दा सा लगता है। बता दें कि सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से त्वचा की टैनिंग होना यानी त्वचा का रंग काला पड़ना आम समस्या है।

वर्तमान में प्रदूषण के कारण भी त्वचा काली होती है और इसके साथ ही कई रोग भी होते है। ऐसे में अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहिए। स्किन विशेषज्ञों का मानना है कि संतरे के इस्तेमाल से टैनिंग को कम किया जा सकता है और इससे त्वचा का रंग साफ होता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्किन टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक बड़ा चम्मच संतरे के छिल्के का पाउडर, एक छोटी चम्मच हल्दी, एक चम्मच नीबू रस और शहद की एक चम्मच मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके चेहरे पर हल्के हाथों से पांच मिनट मसाज करें और इस 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर इसे नार्मल पानी से धो लें।

स्किन टैनिंग के प्रभाव को कम करने के लिए ऐसा आपको एक सप्ताह के कम से कम तीन बार करना होगा। बता दें कि संतरे के छिल्के में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है, जो प्राकृतिक क्लिंजर का काम करता है, जबकि शहद और हल्दी त्वचा में निखार लाता है।

ये भी पढ़ें - क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!

इसके अलावा संतरे के रस में सिट्रिक एसिड होता है, जो प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग का काम करता है। अगर आप चाहें तो संतरे के जूस को आइस ट्रे में फ्रीज कर सकती हैं और बाद में फ्रेश लुक के लिए इसे चेहरे पर लगा सकती हैं।

बेसन और हल्दी पेस्ट

यह जो फेस पैक हैं उससे चेहरे के रंग को निखारे के साथ- साथ चेहरे की स्क्रबिंग एवम ब्लीचिंग भी हो जाएगी। हल्दी को गुणकारी माना गया हैं, यह एक औषधि की तरह हैं, हल्दी से चेहरे के पिगमेंटेशन एवम कालापन कम होता हैं। यह प्राकृतिक रूप से चेहरे की डेड सेल्स को खत्म करता हैं।

ये भी पढ़ें - सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा