Jammu And Kashmir : कांग्रेस करेगी बीडीसी चुनाव का बहिष्कार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 अक्टूबर 2019, 3:43 PM (IST)

श्रीनगर। कांग्रेस ने आज बड़ी घोषणा करत हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों का बहिष्कार करेंगे। बुधवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सामने इस बात का ऐलान करते हुए गुलाम अहमद मीर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह यह चुनाव केवल एक ही पार्टी के फायदे के लिए करवा रही है। यदि ऐसा नहीं होता तो चुनाव की घोषणा के बाद भी विपक्षी दलों के नेताओं को पाबंदियों के बीच नहीं रखा होता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुलाम अहमद मीर ने  आगे कहा कि हमें अहसास हुआ है कि बीडीसी चुनाव केवल एक पार्टी- सत्‍तारूढ़ पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। हमारे नेता नजरबंद हैं। हमारे पास इन चुनावों का बहिष्‍कार करने के अलावा कोई और विकल्‍प नहीं है। जम्मू-कश्मीर में 24 अक्टूबर को ब्लॉक डेवलपमेंट कौंसिल के चुनाव होंगे। इससे पहले 2 अक्‍टूबर को नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने बीडीसी चुनाव कराने के निर्णय की आलोचना करते हुए आरोप लगाया था कि जब राज्य का समूचा नेतृत्व हिरासत में है तो चुनाव कराना ‘लोकतंत्र का सबसे बड़ा मजाक’ है।