स्टोक्स पर लगा मारपीट का आरोप तो बचाव में उतरी पत्नी क्लेयर, बोलीं...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 अक्टूबर 2019, 2:32 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेसर स्टोक्स ने इसी साल इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के एक टेस्ट में भी यादगार पारी खेली। हालांकि स्टोक्स मैदान के बाहर खेल से इतर विवादों के कारण भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

वे एक बार फिर चर्चा में है। अब स्टोक्स पर अपनी पत्नी क्लेयर रेटक्लिफ के साथ मारपीट का आरोप लगा है। हालांकि मामला बढ़ता देख क्लेयर ने जल्दी ही सामने आकर अपने पति का बचाव किया। क्लेयर ने ट्विटर पर कहा कि वो सभी रिपोर्ट फर्जी हैं, जिनमें कहा गया है कि स्टोक्स ने मेरा गला दबाने की कोशिश की।

मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि लोग इतना सब कुछ कैसे बना सकते हैं। मैं और स्टोक्स हंसी-मजाक में एक-दूसरे का मुंह दबा रहे थे। ऐसा कर हम प्यार भी जता रहे थे, लेकिन लोगों ने कुछ और ही कहानी बना दी। इसके बाद ही हम मैक्डोनाल्ड्स में भी गए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने भी कहा कि हमने फंक्शन में आए कई लोगों से बात की और सबका यही कहना था कि यह तो सिर्फ प्यार था। दरअसल यह मामला प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) अवार्ड के दौरान उस फोटो से जुड़ा है, जिसमें स्टोक्स का हाथ उनकी पत्नी के गले पर है। सोशल मीडिया पर यह फोटो बहुत तेजी से वायरल हो गया और इसके कई मायने निकाले जाने लगे। 28 साल के स्टोक्स को समारोह में इस साल का प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया था।

ये भी पढ़ें - IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...