आतंकवाद के खिलाफ साझा अभ्यास करेंगे भारत-चीन, चीनी राष्ट्रपति इंडिया आएंगे 11 को

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 अक्टूबर 2019, 12:19 PM (IST)

नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 अक्टूबर को भारत आ रहे हैं। इसी बीच भारत और चीन के बीच शुक्रवार-शनिवार को दूसरी इन्फॉर्मल समिट होगी, इस बैठक का कोई एजेंडा तो नहीं होगा लेकिन सभी मसलों बात भी होगी। चीन ने अब आतंकवाद के मोर्चे पर भारत का साथ मानस बना लिया है। भारत-चीन दोनों ही इसी दिसंबर में एंटी-टेरर एक्सरसाइज़ कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की होने वाली इस इन्फॉर्मल बैठक में आतंकवाद पर खुलकर बात होने वाली है। भारत की ओर से चीन के सामने आतंकवाद, टेरर फंडिंग, उसका सोर्स और आतंक का समर्थन समेत कई मुद्दे उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसमें भारत पाकिस्तानी समर्थित आतंकवाद की पोल खोलेगा। दिसंबर में भारत और चीन की सेनाएं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए साथ में एक्सरसाइज़ करेंगे। आपको बताते जाए कि कुछ समय से चीन पाकिस्तान का हर मसले पर साथ दे रहा है, फिर चाहे वह मसूद अजहर को बचाना हो या फिर हाल ही में जम्मू-कश्मीर का विवाद ही क्यों ना हो। लेकिन चीन को अब ट्रेड वॉर में एक बार फिर भारत की याद आ रही है।