चीन अगले साल मंगल की खोज शुरू करेगा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 अक्टूबर 2019, 8:41 PM (IST)

बीजिंग। चीनी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक ये पेइ शिन ने हाल ही में प्रेस को बताया कि चीन अगले साल मंगल की खोज शुरू करेगा। ये के अनुसार, चीन अगले साल अपना मंगल डिटेक्टर कक्षाओं में प्रक्षेपित करेगा, जो तीन वैज्ञानिक संयंत्रों से लैस होगा। इसमें एक मंगल रोवर भी सवार होगा, जो मानव की मंगल यात्रा में सर्वप्रथम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे