राजस्थान - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया कार्यभार ग्रहण, देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 अक्टूबर 2019, 11:46 AM (IST)

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने विजयादशमी के दिन हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण कर लिया।

इस अवसर पर जयपुर शहर को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर एवं झण्डों से सजाया गया । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर जाकर सपरिवार दर्शन किए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद संघ के पथ संचलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सर्वप्रथम पूजन एवं नौ कन्याओं का आर्शीवाद लेकर समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि वह इस पद पर किसी एक व्यक्ति, किसी एक नेता, जाति की वजह से नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं की वजह से आए है। उन्होंने वे पीएम मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए अपनी जी-जान लगा देंगे और प्रदेश के निकाय चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव से कांग्रेस मुक्त भारत अभियान की राजस्थान से शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी राष्टृीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक अंतर्कलह से जूझ रही है, जहाँ केंद्र में माँ-बेटे तो प्रदेश में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अपने बेटे की बेरोजगारी दूर करने में इस कदर व्यस्त है कि उन्हें आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।