मची प्रदूषण कम करने का श्रेय लेने की होड़! CM केजरीवाल ने मोदी सरकार पर कसा तंज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 अक्टूबर 2019, 7:28 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनी तब से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मोदी सरकार में ठनी हुई थी। हालांकि इस साल मई में हुए लोकसभा चुनाव के बाद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक भी ट्वीट नहीं किया था, जिससे लगने लगा कि अब दोनों के बीच कोई अदावत नहीं है।

लेकिन आज के घटनाक्रम से एक बार फिर जाहिर हो रहा है कि यह भ्रम ही था और सबकुछ ठीक नहीं है। दरअसल सोमवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें जावड़ेकर ने बताया कि वर्ष 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद ही प्रदूषण को नियंत्रित किया गया।

जावड़ेकर ने इस दौरान दिल्ली सरकार पर काम करे कोई, टोपी पहने कोई का तंज कसा, जिससे केजरीवाल आहत हो गए। केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदूषण सबकी कोशिश से कम होगा और हुआ है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि पूरा श्रेय केंद्र और भाजपा का है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दिल्ली में जो डेंगू कम हुआ, उनकी देन है। मोहल्ला क्लीनिक उनकी देन और बिजली की दरें भी उन्होंने ही कम की है। हम तो उन्हें पूरा क्रेडिट दे दें, लेकिन उनसे अपील है कि हरियाणा और पंजाब से आने वाले धुएं पर रोक लगावाएं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में दिल्ली का वायु प्रदूषण सबसे खराब स्तर पर पहुंचने के बाद पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी थी।