अकाली नेता बोले, PMC बैंक घोटाले के लिए RBI जिम्मेदार, हमारा पैसा वापस करे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 अक्टूबर 2019, 2:04 PM (IST)

नई दिल्ली। PMC बैंक घोटाले के लिए शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को जिम्मेदार ठहराया है। सिरसा ने कहा है कि इस बैंक का संचलान आरबीआई कर रहा था और हम लोगों ने पैसा किसी राह चलते आदमी को नही बल्कि सरकार को दिया है। इसलिए इसकी जिम्मेदारी भी आरबीआई की बनती है। ऐसे में आरबीाई को हमारे पैसे लौटाने चाहिए।

आपको बताते जाए कि पंजाब और महाराष्ट्र को आपरेटिव (PMC) बैंक के चेयरमैन एस वरयाम सिंह को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को हिरासत में ले लिया था। बैंक में 4,355 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया था। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीएमसी बैंक में दो हफ्ते पहले घोटाले के उजागर होने के बाद से ही वरयाम सिंह लापता थे। आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एचडीआईएल और पीएमसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।