जयपुर में दूल्हे के लिए तैयार हुआ सोने का साफा, जानिए क्या है कीमत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 04 अक्टूबर 2019, 5:58 PM (IST)

जयपुर । आपने राजा-महाराजाओं के वक्त के सोने के साफे तो जरूर देखे होंगे, लेकिन अब एक दूल्हे के लिए जयपुर में पूरे 24 कैरेट सोने का साफा तैयार हुआ है। जी हां यह दावा किया गया है कि 10 गज लंबा यह साफा पूरे 24 कैरेट सोने का है और इसका वजन 530 ग्राम है। साथ ही इसको बनाने में लागत 22 लाख रुपये आई है।

इस सोने के साफे को बनाने वाले फैशन डिजाइनर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि इस साफे को बनाने के लिए बड़ी हिम्मत जुटानी पड़ी है। पहले कॉपर, फिर सिल्वर और बाद में सोने का साफा बनाया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए बादला के कारीगरों को ढूंढा गया, जो यह कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि लगभग 6 महीने तक 50 कारीगरों की मेहनत के बाद यह साफा तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि उद्योगपति मनोहर सिंह राठौड़ ने हमारे यहां चांदी के साफों का संग्रह देखा था, तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी में दूल्हे के लिए वैसा ही सोने का साफा बनाने का आग्रह किया था ।