पंजाब के CM ने किया साफ, न तो वे और न ही मनमोहन सिंह जाएंगे पाकिस्तान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 अक्टूबर 2019, 8:21 PM (IST)

चंडीगढ़। हाल में यह खबर आई थी कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान का निमंत्रण मंजूर कर लिया है और वे करतारपुर कॉरिडोर के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ऐसी रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया। अमरिंदर ने साफ किया कि न तो वे और न ही मनमोहन सिंह पाकिस्तान जाएंगे।

अमरिंदर ने कहा कि वे 9 नवंबर के करतारपुर कॉरिडोर ओपनिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे जाने का तो सवाल ही नहीं है और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी नहीं जाएंगे। पार्टी प्रतिनिधिमंडल के लोग 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ही प्रार्थना के लिए वहां जाएंगे।

सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया है कि ननकाना साहिब की यात्रा करने के लिए पाकिस्तानी वीजा की आवश्यकता नहीं है और प्रतिनिधिमंडल वहां अरदास के लिए तीर्थयात्री के रूप में जाएगा। इसका पाकिस्तान के 9 नवंबर को होने वाले आयोजन से कोई सरोकार नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में गुरुनानक देवजी की 550वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अमरिंदर ने मोदी और मनमोहन को मिलकर न्यौता दिया था। पीएम मोदी के अलावा प्रकाश पर्व के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी दावा किया है कि उनका देश करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मनमोहन सिंह को निमंत्रण देगा। अमरिंदर ने मनमोहन से मुलाकात की फोटो को भी ट्विटर पर शेयर किया है।