TNCA समिति ने TNPL को दी क्लीनचिट, खेलते हैं कार्तिक, विजय...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 अक्टूबर 2019, 6:10 PM (IST)

नई दिल्ली। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही जांच समिति ने टी20 लीग को क्लीनचिट दे दी है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इस बात की जानकारी दी। टीएनसीए के मानद सचिव आर.एस. रामास्वामी ने कहा कि समिति ने जो रिपोर्ट दी है, उसे हमने पढ़ा है। हमने रिपोर्ट स्वीकार करने का फैसला किया है, जिसमें कहा गया है कि टीएनपीएल में किसी तरह की फिक्सिंग की घटना नहीं हुई।

समिति ने साथ ही भविष्य में लीग को इस तरह के अपराधों से बचाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। समिति ने कहा, समिति ने साथ ही कुछ गोपनीय सिफारिशें दी हैं जिनसे हम टीएनपीएल की अखंडता को बनाए रख सकें। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने टीएनपीएल पर लगे आरोपों के खिलाफ जांच शुरू की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद टीएनपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा था कि टीएनसीए की इस तरह की गतिविधियों के संबंध में जीरो टॉलरेंस नीति है और अगर कोई इस व्यक्ति इस तरह की गतिविधि में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीएनपीएल में देश के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर और मुरली विजय खेलते हैं।

ये भी पढ़ें - BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित