INX Media Case : चिदंबरम को 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत पर भेजा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 अक्टूबर 2019, 4:10 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को INX मीडिया केस में न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई केस में आज सुनवाई करते हुए पूर्व वित्त मंत्री की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया।

आपको बताते जाए कि चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मीडिया की प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी के बयानों के आधार पर चिदंबरम पर शिकंजा कसा है। जांच अभी जारी है और मामले में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं। आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया ग्रुप को 2007 में 305 करोड़ रुपए का विदेशी धन हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में अनियमितता बरती गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे। वह 5 सितंबर से ही तिहाड़ जेल में है। इससे पहले आज पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। चिदंबरम फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने कोर्ट से कल सुनवाई की मांग की है, क्योंकि अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट बंद रहेगा।द चिदंबरम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति एन वी रमण की अगुवाई वाली पीठ के सामने तत्काल सूचीबद्ध किए जाने के लिए मामले का उल्लेख किया है।