बंदर ने कचहरी में ऐसा ‘कांड’ किया, देखते ही देखते लग गई भीड, जानिए क्या है मामला...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 अक्टूबर 2019, 2:05 PM (IST)

बदायूं। आपने अक्सर सुना होगा पैसे पेड़ पर नहीं उगते। ये भी सुना होगा कि पैसे आसमान से नहीं बरसते। लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में एक बंदर ने कचहरी परिसर में ऐसा कांड किया जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बंदर ने पेड़ पर चढक़र नोटों की बारिश करना शुरू कर दिया और उसे देखने और बटोरने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बदायूं की सहसवान तहसील परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोगों को बंदरों ने परेशान कर रखा है। बंदर ने पेड़ पर चढक़र नोटों की बारिश करना शुरू कर दिया और उसे देखने और बटोरने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

दरअसल, यह घटना मंगलवार की है। मुकदमे के सिलसिले में कोर्ट में आए एक व्यक्ति का थैला लेकर एक बंदर फरार हो गया। बंदर के थैला लेकर भागने पर व्यक्ति ने शोर मचा दिया और लोग बंदर को पकडऩे के लिए दौड़े। बंदर थैला लेकर पेड़ पर चढ़ गया और थोड़ी देर बाद थैले को फाडऩा शुरू कर दिया। बंदर ने थैले में रखे नोटों को अपने हाथों से निकालकर उसे हवा में उड़ाना शुरू कर दिया। आकाश से नोटों की बारिश होती देख मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए।
बंदर ने नहीं छोड़ा थैला...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बंदर ने नहीं छोड़ा थैला...
बंदर को मनाने के लिए लोगों ने उसे खाने-पीने का सामान दिया लेकिन बंदर ने थैला नहीं छोड़ा। उसने नोटों को झोले से निकालकर उसे नीचे जमीन पर गिराना जारी रखा। अपने नोटों की बारिश देख पीडि़त व्यक्ति ने रुपयों को एकत्र करना शुरू कर दिया। बाद में उसकी मदद के लिए कुछ और लोग भी शामिल हो गए और गिरने वाले नोटों को इकठ्टा करने लगे।

हवा में इधर-उधर उड़ गए नोट...

ये भी पढ़ें - बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...

हवा में इधर-उधर उड़ गए नोट...
बाद में पीडि़त व्यक्ति ने बताया उसके झोले में 65 हजार रुपए थे, जो वह किसी काम से कचहरी में लाया था। कई लोगों की काफी मेहनत के बाद भी कुछ नोट हवा में इधर-उधर उड़ गए। यही नहीं कुछ नोट ऐसे लोगों के हाथ लगे जिन्होंने उसे वापस नहीं किए। भुक्तभोगी को कुल मिलाकर 57 हजार रुपए ही मिल सके। बंदर द्वारा गिराए गए 8 हजार रुपए वहां जमा भीड़ ने फायदा उठा लिया। बंदर का यह ‘कांड’ कचहरी परिसर में चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढ़ें - यहां होती है चमगादडों की पूजा