मनसा देवी और काली माता मंदिर में 1 लाख ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 अक्टूबर 2019, 7:21 PM (IST)

पंचकूला। अश्विन नवरात्र मेला के तीसरे दिन तक श्री माता मनसा देवी तथा काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा कुल 36 लाख 73 हजार 18 रुपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की गई तथा एक लाख 28 हजार 800 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि तीसरे नवरात्र तक श्रद्धालुओं द्वारा सोने के 21 तथा चांदी के 146 नग दान स्वरूप श्री माता मनसा देवी तथा काली माता के चरणों मे अर्पित किए गए। इसके अलावा यूएस के 41, कैनेडा के 110 डॉलर तथा 15 पोंड भी दान में चढ़ाये गए।

उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में 25 हजार 200 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए तथा कुल 11 लाख 41 हजार 313 रूपए की राशि दान स्वरूप अर्पित की। उन्होंने बताया कि आज दूसरे नवरात्र के अवसर पर श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 6 व चांदी के 31 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके साथ ही कैनेडा के 25 डाॅलर भी दान स्वरूप अर्पित किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे