Honey Trap Case : पांचों आरोपी महिलाओं को 14 अक्टूबर तक भेजा जेल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 अक्टूबर 2019, 3:21 PM (IST)

इंदौर। इंदौर कोर्ट ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में पांचों आरोपियों को 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज इनकी पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद मेडिकल कराया गया और कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले सोमवार को एसआईटी ने तीन आरोपी श्वेता स्वप्निल, श्वेता विजय व बरखा के लिए भोपाल कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगी थी।

एसआईटी ने हवाला दिया था कि तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म हो गई। हालांकि अंतिम दिन पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम जानकारी मिली, जिसके चलते एसआईटी आरोपियों को इंदौर कोर्ट में पेश नहीं कर पाई। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार दोपहर एक बजे तक के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने सुबह 11.30 बजे तक की रिमांड मंजूर की थी।

भोपाल कोर्ट के आदेश के बाद तीनों आरोपियों को इंदौर कोर्ट में पेश किया गया। बाकी दोनों आरोपी आरती दयाल और 18 साल की युवती को भी रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे