गांधी जयंती पर धर्मशाला में होंगे विशेष कार्यक्रम: राघव शर्मा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 सितम्बर 2019, 7:51 PM (IST)

धर्मशाला। अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को कांगड़ा जिला प्रशासन समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इस मौके धर्मशाला में गांधी स्मृति वाटिका में श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम के अलावा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष स्वच्छता मुहिम चलाई जाएगी।
एडीसी ने यह जानकारी आज यहां गांधी तथा शास्त्री जयंती के आयोजन से सम्बन्धित प्रबन्धों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर को प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी से गांधी तथा शास्त्री जयन्ती के कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा, जिसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के अतिरिक्त कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दयानंद पब्लिक स्कूल, जेबीटी, राजकीय महाविद्यालय, बीएड कॉलेज, साई हॉस्टल धर्मशाला के बच्चों के अतिरिक्त स्थानीय लोग भाग लेंगे।

शर्मा ने बताया कि यह प्रभात फेरी हनुमान मंदिर से आरंभ होकर गांधी स्मृति वाटिका कोतवाली तक जाएगी, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा भजन-कीर्तन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त स्वच्छता, पौधरोपण तथा खेल कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बारिश होने की स्थिति में यह कार्यक्रम जिला परिषद हॉल में आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने लोगों से इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। इस असवर पर एएसपी दिनेश कुमार, सहायक आयुक्त (उपायुक्त) डॉ.मदन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे