पाकिस्तान के PM इमरान खान के विमान की न्यूयार्क में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 सितम्बर 2019, 1:48 PM (IST)

न्यूयार्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan) आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में भाग लेने के बाद अमेरिका से वापस लौटने के दौरान उनके विमान आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अचानक फिर से न्यूयॉर्क भेज दिया गया। उन्हें कनाडा के टोरंटों से वापस भेजा गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अमेरिका से लौट रहे इमरान खान की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को दोबारा न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर भेजा गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बताया जा रहा है कि इमरान खान के विमान में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जा रहा है। इमरान खान को अब पूरा दिन न्यूयॉर्क में रहना पड़ेगा तथा तकनीकी खामी के दुरुस्त होने के बाद ही वह उड़ान भर सकेंगे। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि तकनीकी खराबी को कब तक दुरुस्त किया जा सकेगा। आपको बताते जाए कि इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा की शुक्रवार को आयोजित बैठक में भाग लेने आए थे। उन्होंने महासभा की बैठक से इतर विभिन्न राष्ट्र प्रमुखों एवं नेताओं से भी मुलाकात की थी। वहीं कश्मीर राग अलापा था।