बॉलीवुड एक कठिन जगह है : कनिका कपूर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 सितम्बर 2019, 5:08 PM (IST)

नई दिल्ली। कनिका कपूर (Kanika Kapoor) आज संगीत की दुनिया का एक जाना-माना नाम है, लेकिन उनका कहना है कि बॉलीवुड एक कठिन जगह है और यहां उनका सफर आसान नहीं रहा।

साल 2012 में 'जुगनी जी' गाने से उन्हें रातोंरात पहचान मिली और उसके बाद से उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। 'बेबी डॉल', 'लवली', 'छिल गए नैना' और 'देसी लुक' जैसे गानों को अपनी दमदार आवाज में गाकर कनिका ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया।

कनिका कपूर का कहना है कि साल 2012 से अपने अब तक के सफर में उन्हें भी संघर्षो का सामना करना पड़ा है।

कनिका ने आईएएनएस को बताया, "इस सफर की शुरुआत कुछ कठिनाइयों के साथ हुई। जब मैं मुंबई आई तब मैं यहां किसी को नहीं जानती थी और मुझे यह भी नहीं पता था कि इंडस्ट्री में काम कैसे करते हैं। धीरे-धीरे मैंने अपना रास्ता बनाया और मेरा पूरा ध्यान म्यूजिक बनाने और अपना बेस्ट देने में था जो मैं कर सकती थी और कर सकती हूं।"

क्या फीमेल सिंगर्स के लिए बॉलीवुड एक कठिन जगह है?

इसके जवाब में उन्होंने कहा, "बॉलीुवड हर किसी चीज के लिए एक कठिन जगह है।"

इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक सात साल बिताने के बाद भी कनिका में महत्वाकांक्षाओं की कोईकमी है। उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य दुनिया भर के कुछ कलाकारों संग काम करने का है।"


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कनिका ने यह भी कहा कि फिलहाल वह अपने करियर से काफी खुश हैं।

इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता कनिका के लिए कभी आसान नहीं रहा। कनिका हमेशा से ही गायन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन साल 1997 में महज 18 साल की उम्र में एक बिजनेसमैन संग उनकी शादी हो गई और वह लंदन चली गईं जहां उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया।

साल 2012 में तलाक के बाद वह एक सिंगर बनने के लिए मुंबई में आकर बस गईं।


ये भी पढ़ें - संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप

कनिका ने इस पर कहा, "मेरी उम्र कम थी और मैं मां बनकर गर्वित थी। हर लड़की को वह जो है उस पर गर्व होना चाहिए। मां बनना एक स्वाभाविक घटनाक्रम है और मां बनने के चलते आपको अपने सपने को पूरा करने या कुछ ऐसा करने जिससे आपको लगाव है, को नहीं रोकना चाहिए। यह मुश्किल था, लेकिन इन सभी का मुझे गर्व है।"

संगीत की दुनिया से जुड़ने से पहले कनिका लंदन में एक सोशल इन्फ्लुएन्सर थीं। यह उनका गाना 'जुगनी जी' ही था जो हिट रही और जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड में पांव जमाने में मदद मिली।


ये भी पढ़ें - सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान

कनिका ने कहा, "लंदन में रहने के दौरान मैं एक सोशल इन्फ्लुएन्सर थी। मैं एक म्यूजिकल आर्टिस्ट हूं और मैं हमेशा पहले एक सिंगर रहूंगी। साल 2012 में 'जुगनी जी' मेरी एक यूट्यूब हिट थी और बॉलीवुड में यह मेरा पहला कदम था। एकता कपूर को यह गाना बहुत पसंद आया और उन्होंने 'रागिनी एमएमएस 2' में 'बेबी डॉल' गाने का मुझे मौका दिया। इसके बाद मुझे पीछे पलटकर नहीं देखना पड़ा।"

कनिका हाल ही में मिलान फैशन वीक में एक गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट