अमरिंदर सिंह ने पंजाब-ईरान के बीच निवेश बेहतर करने पर दिया जोर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 सितम्बर 2019, 10:09 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पंजाब और ईरान के बीच निवेश संभावनाओं को बढ़ाने के लिए पंजाब-ईरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के गठन का सुझाव दिया। साथ ही जल संरक्षण, कृषि और कृषि उत्पादों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खाड़ी देशों के साथ तकनीकी सहयोग पर जोर दिया। भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान अमरिंदर सिंह ने राजदूत को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए अपना व्यक्तिगत निमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री ने राजदूत को सूचित किया कि इस ऐतिहासिक अवसर के दौरान आने वाले सिख तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए तेहरान से अमृतसर के लिए विशेष चार्टर उड़ानें शुरू करने के मुद्दे पर वह पहले ही केंद्र सरकार के साथ बात कर चुके हैं।

उन्होंने ईरानी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सिख समुदाय की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को पंजाब और ईरान के विश्वविद्यालयों के बीच छात्र विनिमय कार्यक्रमों को शुरू करने के लिए कहा और साथ ही बिजनेस-टू-बिजनेस (बी-टू-बी) बातचीत को बढ़ावा देने का भी सुझाव दिया।

उन्होंने पंजाब से ईरान निर्यात होने वाले उच्च किस्म के चावल, फल और ड्राई फ्रूट्स में और वृद्धि होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने उल्लेख किया कि ईरानी यूरिया राज्य के लिए प्रमुख आयातित वस्तुओं में से एक है।

मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उन ईरानी निवेशकों को हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी जो पंजाब में अपनी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करना चाहते हैं।

इस अवसर पर राजदूत ने मुख्यमंत्री को जल्द ही फिर से ईरान की यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे