जम्मू-कश्मीर में मिली बड़ी कामयाबी, 40 किलो RDX जब्त, 3 आतंकी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 सितम्बर 2019, 12:59 PM (IST)

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आज हिजबुल के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चालीस किलो आरडीएक्स जब्त किया है। पुलिस महानिरीक्षक (IGP) मुकेश सिंह ने बताया कि पिछले 1 साल से किश्तवाड़ में आतंकवादियों की 4 घटनाएं हुई हैं। किश्तवाड़ पुलिस, सीआरपीएफ, सेना और एनआईए टीम की सहायता के निरंतर प्रयासों के कारण हम पिछले 1 वर्ष के इन 4 मामलों को हल करने में कामयाब हो पाए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अब तक हमने इन मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने चंद्रकांत शर्मा (भाजपा) और उनके पीएसओ की हत्या की थी। गिरफ्तार लोगों में से निसार अहमद शेख है, जो अनिल परिहार (भाजपा) की हत्या की साजिश का हिस्सा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस ऑपरेशन के दौरान सोमवार को कठुआ जिले के बिलावर से करीब 40 किलो आरडीएक्स बरामद भी किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरडीएक्स की ये बरामदगी कठुआ के बिलावर गांव से हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बिलावर के एक गांव देवल में स्थित एक घर से आरडीएक्स की बरामदगी हुई है। पुलिस ने बरामद आरडीएक्स के सैंपल को जांच के लिए भेज दिए हैं। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 की समाप्ति के बाद पुलिस की ओर से ये एक बड़ी जब्ती है।  पुलिस को अंदेशा है कि इस आरडीएक्स के जरिए एक बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक है।