घाटी में आतंकियों का पाक में बैठे अपने आकाओं से संपर्क टूटा: सेना प्रमुख

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 सितम्बर 2019, 11:40 AM (IST)

चेन्नई। सेना प्रमुख बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कहा है कि पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी कैंपों को फिर से सक्रिय कर दिया है। सेना प्रमुख रावत ने यह बात चेन्नई में एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। आर्मी चीफ रावत ने कहा कि भारत के एयरस्ट्राइक में बालाकोट को ध्वस्त कर दिया गया था। लेकिन पिछले आठ महीनों में पाकिस्तान इस जगह पर फिर से आतंकी गतिविधियां करने लगा है।


आर्मी चीफ से जब पूछा गया है कि इस बार भी क्या भारतीय सेना एयरस्ट्राइक करेगी तो उन्होंने कहा कि हम एयरस्ट्राइक को ही रिपीट क्यों करेंगे। इससे आगे क्यों नहीं जा सकते हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि सेना ने सीमा पर पूरी तैयारी की है और नियंत्रण रेखा पर और भी सैनिकों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सेना प्रमुख जनरल रावत ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और पाकिस्तान में बैठे उनके संचालकों के बीच संपर्क जरूर टूटा है। लेकिन कश्मीर में रहने वाले लोग एक दूसरे से संपर्क में हैं।


सेना प्रमुख रावत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे क्षेत्र में भेजने के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है। हम सीजफायर उल्लंघन से निपटना जानते हैं। हमारे सैनिकों को पता है कि कैसे खुद को स्थिति में रखना और कार्रवाई करना है। हम सतर्क हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा घुसपैठियों को घुसने से रोका जाए।