शेयर बाजार में कॉरपोरेट टैक्स की कटौती से बहार,सेंसेक्स 1300 अंक बढ़कर खुला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 सितम्बर 2019, 09:55 AM (IST)

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार की आेर से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का असर सोमवार को भी शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 1300 अंकों की बढ़त के 39,312.94 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 276.60 अंक बढ़कर 11550.80 तक पहुंच गया।

हालांकि बाद में उछाल में थोड़ी कमी आई। सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स करीब 700 अंकों की बढ़त के साथ 38,703 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इसी तरफ निफ्टी 216 अंकों की बढ़त के साथ 11,491.10 पर पहुंच गया।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया घरेलू बाजार शुक्रवार को गुलजार हो गया था। यही बढत आज बाजार में देखने को मिल रही है। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुक्रवार को दिनभर के कारोबारी सत्र के दौरान 3,000 करोड़ रुपए का निवेश किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि सुस्‍त पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था को बूस्‍ट देने के लिए शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर मुखातिब हुईं। इस बार वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट सेक्‍टर के लिए कई बड़े ऐलान कर दिए। इसका शेयर बाजार ने जबरदस्‍त तरीके से स्‍वागत किया है। सरकार के बूस्टर डोज की वजह से कारोबार के दौरान शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी तेजी आई है। कारोबार के दौरान एक वक्‍त सेंसेक्‍स में 2250 अंक से अधिक की बढ़त देखी गई।