सोनिया, मनमोहन सिंह तिहाड जेल में चिदंबरम से मिले, कार्ति ने आभार जताते हुए ये कहा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 सितम्बर 2019, 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल में गए। वहां वे पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम से मुलाकात की और उनको ढांढस बंधाया। इससे पहले पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी तिहाड़ जेल पहुंच गए थे।
दिल्ली के तिहाड़ जेल में अपने पिता पी चिदंबरम से मिलने के बाद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मेरे पिता और मेरा परिवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के प्रति उनके समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करते हैं और इससे हम अपनी राजनीतिक लड़ाई और मजबूती से लड़ सकेंगे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने वित्त मंत्री के पद पर रहते साल 2007 में रिश्वत लेकर आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपए लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी। इस मामले में चिदंबरम सीबीआई और ईडी की जांच का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बताते जाए कि इससे पहले 18 सितंबर को भी कार्ति चिदंबरम अपने पिता से मिलने के लिए तिहाड़ जेल गए थ।उस वक्त उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल ने भी पी चिदंबरम से मुलाकात की थी।


केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कोर्ट ने 20 सितंबर को पी. चिदंबरम को झटका देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत तीन अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरास्त में भेजा था और पांच सितंबर से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।