Maharashtra: गृहमंत्री अमित शाह बोले, देश की एकता में बाधक थी धारा 370

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 सितम्बर 2019, 1:19 PM (IST)

मुंबई। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah ) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि यदि युद्ध विराम नहीं होता तो आज PoK नहीं बनता। उन्होंने आगे कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है। इससे पहले उन्होंने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि महाराष्ट्र चुनाव का श्रीगणेश अनुच्छेद 370 को हटाने के परिचय के कार्यक्रम से हो रहा है। यह बात शाह ने रविवार को सेमिनार को संबोधित करते हुए कही।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साहस और हौसले के कारण इस बार संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को उखाड़ कर फेंक दिया गया। मैं गर्व से कह सकता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अब वहां अनुच्छेद 370 नहीं है।

अमित शाह ने कहा कि कश्मीर के विकास के लिए भेजे गए 2 लाख 27 हजार करोड़ रुपए वहां की जनता तक नहीं पहुंचे और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए, क्योंकि वहां Anti Corruption Bureau नहीं था। आज वहां ACB आ गया है, कश्मीर की ठण्ड में भी जिन्होंने भ्रष्टाचार किया था अब उन्हें पसीने आने शुरू हो गए हैं। संस्कृति की रक्षा के लिए अनुच्छेद 370 की जरूरत नहीं है। न गुजरात को इसकी जरूरत पड़ी, न महाराष्ट्र को, न केरल को। जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार बंद हो जाता इसलिए वहां के तीन परिवारों ने 370 को संभालकर रखा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा तो आजकल आए हैं राजनीति में। हमारी 3-3 पीढियां कश्मीर के लिए अपना बलिदान देने से कभी पीछे नहीं हटी। हटना भाजपा के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है, भारत मां को एक और अखंड बनाने का संकल्प है जो मोदी जी ने पूरा किया है। कांग्रेस को इसमें राजनीति दिखाई देती है और हमें इसमें देशभक्ति दिखती है।


अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 से लेकर आज तक कश्मीर में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। 370 हटने के बाद जनता शांति से अपना जीवन व्यापन कर रही है, वहां के सिर्फ 10 थानों में प्रतिबंधित धाराएं लगीं हैं, 99% लैंडलाइन खुल गए हैं, व्यापार चालू है।

शाह ने कहा कि पिछले 2-3 दिन से कांग्रेस और एनसीपी वाले कहते हैं कि ये नहीं हुआ तो जीत जाएंगे, वो नहीं हुआ तो जीत जाएंगे। मैं कहना चाहता हूं कि कुछ भी हो जाए महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार तीन चौथाई बहुमत के साथ बनाना तय है।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में दो तरह की पार्टियां चुनाव के मैदान में हैं। एक ओर भारत मां को अपना सर्वस्व मानने वाली पार्टी भाजपा है और दूसरी ओर अपने परिवारों को अपना सर्वस्व मानने वाली कांग्रेस और एनसीपी है।
अब महाराष्ट्र की जनता को तय करना है कि उन्हें राष्ट्रवादी पार्टी के साथ जाना है या परिवारवादी पार्टियों के साथ जाना है।