रणवीर सिंह-आलिया भट्ट का टाइम आ गया! 92वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भारत ने भेजी ‘गली बॉय’

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 सितम्बर 2019, 7:16 PM (IST)

मुंबई। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय 92वें अकादमी अवॉड्र्स के लिए भारत की ओर से नामित हुई है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक फरहान ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि गली बॉय को 92वें ऑस्कर पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।

फिल्म फेडरेशन को शुक्रिया और जोया अख्तर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि कोचलीन सहित पूरी कास्ट एंड क्रू को बधाई। नामांकनों की अंतिम सूची का ऐलान 13 जनवरी को किया जाएगा और ऑस्कर का आयोजन 9 फरवरी 2020 को होगा। इस साल 14 फरवरी को रिलीज हुई गली बॉय को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी के लिए भेजा गया है।

इसमें रणवीर ने मुराद का किरदार निभाया था, जो मुंबई के स्लम से रैपर होता है। वह अपने हालात से ऊपर उठकर स्टार बनना चाहता है। फिल्म स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नेजी से प्रेरित थी। गली बॉय को बेस्ट एशियन फिल्म कैटेगरी में एनईटीपीएसी और मेलबोर्न में हुए इंडियन फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला था। इसका बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े : हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री


यह भी पढ़े : विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा


यह भी पढ़े : संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप


यह भी पढ़े : शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज