पाकिस्तान में इस साल डेंगू के 9000 मामले

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019, 4:51 PM (IST)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इस साल अब तक डेंगू के लगभग 9,000 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को यहां मीडिया को संबोधित करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) में रोग निगरानी विभाग के प्रमुख राना सफदर ने कहा कि सिंध से 2,132, पंजाब से 2,076, बलूचिस्तान से 1,772, खैबर पख्तूनख्वा से 1,612, इस्लामाबाद से 1,206 और पकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 92 मामले दर्ज दिए गए हैं।

डेंगू से इस्लामाबाद और रावलपिंडी बुरी तरह प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा, "सिंध में आठ, इस्लामाबाद और बलूचिस्तान में तीन-तीन और पंजाब में दो लोगों की मौत हो गई।"(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे