Shahjahanpur Case: SIT का दावा, चिन्मयानंद बोले, अपने कृत्य पर आती है शर्म

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019, 2:55 PM (IST)

शाहजहांपुर। एसआईटी (SIT) ने दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने शाहजहांपुर यौन शोषण केस में अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि पीड़ित लड़की को मसाज के लिए बुलाना मेरी गलती है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद ने कहा कि मुझे अपने कृत्य पर शर्म आती है। आपको बताते जाए कि आज एसआईटी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एसआईटी (SIT) ने आज दावा किया है कि चिन्मयानंद ने पीड़ित लड़की को मसाज के लिए बुलाने में अपनी गलती स्वीकार की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद ने कहा कि मुझे अपने कृत्य पर शर्म आती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि इससे पहले कानून की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद स्वामी को यहां उनके मुमुक्ष आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।