Article 370: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से मांगी रिपोर्ट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019, 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज आर्टिकल 370 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई। 370 हटाने के बाद नाबालिगों को हिरासत में रखने के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। एक हफ्ते में यह रिपोर्ट देनी होगी।

आपको बताते जाए कि पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता इनाक्षी गांगुली की तरफ से आरोप लगाया गया था कि इस समय जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट तक पहुंचने में दिक्कत है। तब CJI ने कहा था कि ये आरोप बेहद गंभीर है। इस बारे में कोर्ट ने जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से रिपोर्ट मांगी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे