GST: जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, उद्योग जगत को रेट कम करने की उम्मीद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019, 08:22 AM (IST)

पणजी। वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की 37 वीं बैठक आज होने जा रही है। गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है। इस बैठक में कई वस्तुओं पर रेट कट की उम्मीद इंडस्ट्री ने लगा रखी है। इस बैठक में बिस्किट, माचिस और होटल इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है, लेकिन ऑटो सेक्टर को राहत मिलना मुश्किल बताया जा रहा है। बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी।

गोवा में वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है।यह काउंसिल की 37वीं बैठक होगी। इस जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऑटोमोबाइल, बिस्किट, माचिस, आउटडोर कैटरिंग सेगमेंट के GST रेट में बदलाव की बात एजेंडे में रखी गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि केवल होटल इंडस्ट्री को इस बैठक में राहत मिल सकती है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जबकि ऑटो इंडस्ट्री कारों पर लगने वाले 28 फीसदी जीएसटी को घटाकर 18 फीसदी करने की मांग कर रही है, इंडस्ट्री की इस मांग पर कई राज्य सरकारें ही सहमत नहीं दिख रही हैं। इसके अलावा तरह माचिस उद्योग को भी दो तरह की जीएसटी दरों से मुश्किलें हो रही हैं और काउंसिल राहत की उम्मीद है।

ऑटो सेक्टर को राहत की कम संभावना...

जीएसटी काउंसिल की फिटमेंट कमेटी का मानना है कि ऑटो सेक्टर में रेट कटौती से GST कलेक्शन पर असर जरूर पडेगा। क्योंकि इस सेक्टर से सालाना 50 से 60 हजार करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन होता है।