चुनाव से पहले हरियाणा में तबादलें, 4 IAS और 2 HCS अधिकारी हुए ट्रांसफर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019, 8:18 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए लगने वाले आदर्श चुनाव आचार संहिता से पहले जमकर तबादले हो रहे हैं। हरियाणा सरकार ने गुरुवार को चार आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानातरंण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। मत्स्य विभाग के महानिदेशक (नामित) राजीव रंजन को पर्यटन विभाग का महानिदेशक और सचिव लगाया गया है। पर्यटन विभाग की निदेशक और विशेष सचिव (नामित) अनिता यादव को फरीदाबाद मैट्रोपोलिटिन विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
गुरूग्राम के अतिरिक्त श्रम आयुक्त राम कुमार सिंह को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा पलवल का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, पलवल का सचिव नियुक्त किया है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विशेष सचिव और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) ललित कुमार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक व अतिरिक्त सचिव और राज्य शहरी आजीविका मिशन तथा राज्य शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा का मिशन निदेशक लगाया गया है।
पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त और पलवल आरटीए के सचिव दिनेश सिंह यादव को गुरूग्राम नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। गुरूग्राम मैट्रोपोलिटिन सिटी बस लिमिटेड, गुरूग्राम और जीएमडीए, गुरूग्राम के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सोनीपत नगर निगम का आयुक्त लगाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे