भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारियों की समीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019, 7:49 PM (IST)

जयपुर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर, 2019 तक आयोजित होने वाले 39 वें भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर गुरूवार को उद्योग विभाग में बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राज्य के विभिन्न उत्पादों, वस्त्राें, पर्यटन एवं सांस्कृतिक व ऎतिहासिक विरासत का आकर्षक और सही तरीके से प्रदर्शन होना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।

बैठक में पर्यटन, रीको, महिला एवं बाल विकास तथा रूडा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की तैयारियों को लेकर परस्पर चर्चा की।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे