ऑनलाइन ठगी - फेसबुक अकाउंट हैकर ने मदद के नाम पर मांगे रुपए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019, 7:05 PM (IST)

जयपुर । एक व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैकर करके मदद के बहाने बैंक खाते में साठ हजार रुपए डलवाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि पदमावती कॉलोनी निर्माण नगर निवासी विक्रम सिंह ने मामला दर्ज कराया है। उसका फेसबुक अकाउंट किसी हैकर्स ने हैक कर लिया। दोस्तो और रिश्तेदारों के मैंजेसर के जरिये मैसेज किए। वह अस्पताल में है और रुपयों की जरूरत बनाकर अकाउंट नंबर भेजा। एक परिचित ने बैंक खाते में 60 हजार रुपए जमा कर दिए। जिसके बाद कॉल कर उससे बातचीत होने पर ठगी का पता चला। शातिर के पांच-पांच हजार रुपए मांगने के कारण किसी को शक नहीं हो सका। पुलिस ने आईटीएक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे