कश्मीर मामले पर पाकिस्तानी PM इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा ने की बैठक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019, 5:09 PM (IST)

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और कश्मीर मुद्दा व आगामी अमेरिका और सउदी अरब दौरे सहित कई मामलों पर विचार-विमर्श किया।

इमरान के कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए डॉन न्यूज ने बताया कि क्षेत्रीय माहौल में ताजा घटनाक्रमों, जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति और संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री के आगामी सऊदी अरब और अमेरिका के दौरे के संबंध में बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान चर्चा की गई।

अमेरिका के दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी भेंट करेंगे। इमरान 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी भी महासभा को संबोधित करेंगे। बुधवार को ही इमरान ने अपने स्वीडिश समकक्ष स्टीफन लोफवेन को भी फोन कर कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मामले को उठाने की प्रतिज्ञा लेते हुए इमरान ने कहा था कि जम्मू एवं कश्मीर की विशेष स्थिति को बहाल करने तक भारत से बात करने का कोई फायदा नहीं है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह बयान बुधवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर इंटीग्रेटेड ट्रांजिट ट्रेड मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया को दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक वे (नई दिल्ली सरकार) कश्मीर से कफ्र्यू नहीं हटा लेते और अनुच्छेद 370 दोबारा लागू नहीं कर देते, तब तक उनके (भारत) साथ बातचीत करने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कश्मीर जाकर लडऩे को इच्छा जताने वाले पाकिस्तानियों को भी चेतावनी दी। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान का कोई भी व्यक्ति अगर कश्मीर जाकर लडऩा चाहता है या कश्मीर में जिहाद के लिए जाना चाहता है, तो वह कश्मीरियों के साथ सबसे बड़ा अन्याय करेगा। इस तरह का कारनामा कश्मीरियों के प्रति दुश्मनी निभाने जैसा होगा।