मुख्यमंत्री गहलोत बोले, महात्मा गांधी का संदेेश नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 सितम्बर 2019, 4:26 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) ने कहा है कि हमारा उद्देश्य नई पीढ़ी तक महात्मा गांधी का संदेश पहुंचाना है। महात्मा गांधी ने कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। इसी को आधार बनाकर हम चाहेंगे, नई पीढ़ी को हकीकत से अवगत करवाया जाए। यह बात मुख्यमंत्री गहलोत ने पीसीसी की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ चल रही है उसके उपलक्ष्य में आज पीसीसी में बैठक बुलाई गई और सरकार व संगठन दोनों मिलकर के 2 अक्टूबर से 7 दिन का सप्ताह मनाएंगे ।


मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारा उद्देश्य नई पीढ़ी तक महात्मा गांधी का संदेश पहुंचाना है। जिसमें गांधी ने कहा था कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। इसी को आधार बनाकर हम चाहेंगे नई पीढ़ी को हकीकत से अवगत करवाया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि सरकार ने तय किया है पिछले पूरे साल भर कभी असेंबली चुनाव, कभी पार्लियामेंट चुनाव आते गए इसलिए राज्य सरकार 150वीं जयंती को 1 साल और मनाएगी यह निर्णय हो चुका है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी व उनकी पूरी टीम कभी महात्मा गांधी को मानते नहीं थे, आजादी की जंग में आरएसएस और भाजपा का कोई योगदान नहीं है।गहलोत ने कहा कि आज देशवासियो को गुमराह करने का काम भाजपा व आरएसएस कर रहे हैं। इनका कोई संबंध ना गांधी से हैं, ना सरदार पटेल से है लेकिन देश में वोटों की राजनीति में कामयाब होने के लिए दोनों महापुरुष सरदार पटेल और गांधी को लेकर के चल पड़े हैं, हमे पब्लिक में इनको एक्सपोज करना पड़ेगा और नई पीढ़ी को हकीकत बतानी पड़ेगी कि इन्हीं सरदार पटेल जिनका नाम मोदी जी बार-बार लेते हैं गांधी जी की हत्या होने के बाद में उन्होंने ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगाए थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है, हिंसा, भय और आतंक का माहौल है। काम धंधे डूब रहे हैं, नौकरियां लगनी तो दूर की बात है नौजवानों की नौकरियां जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो नीतियां रही है, सिद्धांत रहे हैं और कार्यक्रम बने हैं गांधी जी के सानिध्य में वही देश को बचा पाएंगे ऐसा मेरा मानना है।