हरियाणा में 16 नए राजकीय महाविद्यालयों को खोलने की मिली मंजूरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 सितम्बर 2019, 7:08 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने प्रदेश में युवाओं को उच्चतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए 16 नए राजकीय महाविद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी है, इनमें 9 महाविद्यालय केवल लड़कियों के लिए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने राजकीय महाविद्यालय चमूकला (कुरूक्षेत्र), राजकीय महाविद्यालय हरिया मंडी (चरखी दादरी), राजकीय महाविद्यालय जाटूसाना (रेवाड़ी), राजकीय महाविद्यालय रिठोज (गुरूग्राम), राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी, राजकीय महाविद्यालय खेड़ी चोपटा (हिसार), राजकीय महाविद्यालय बालसमंद (हिसार) के अलावा, राजकीय कन्या महाविद्यालय सिहमा (महेंद्रगढ़), राजकीय कन्या महाविद्यालय पाढ़ा (करनाल), राजकीय कन्या महाविद्यालय बावल (रेवाड़ी), राजकीय कन्या महाविद्यालय कुलाना (झज्जर), राजकीय कन्या महाविद्यालय डाटा (हिसार), राजकीय कन्या महाविद्यालय कैरू (भिवानी), राजकीय कन्या महाविद्यालय लोहारू (भिवानी), राजकीय कन्या महाविद्यालय कलायत (कैथल) तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) में खोलने की मंजूरी दी है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने इन महाविद्यालयों के लिए टीचिंग तथा नॉन-टीचिंग के विभिन्न पदों की भी मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे