मुख्यमंत्री गहलोत दलित अत्याचारों पर लगायें लगाम : थावरचन्द गहलोत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 सितम्बर 2019, 10:25 PM (IST)

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने मोदी सरकार 2.0 के दौरान 100 दिन की कार्य योजना के बारे में बताते हुए कहा कि लगातार दूसरी बार देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में विश्वास जताया है। जनता के विश्वास से ही आज देश में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां दूसरे कार्यकाल के पहले सत्र में ही लोकसभा व राज्यसभा में 125 प्रतिशत कार्य अधिक हुआ है, वहीं सदन के कार्य करने का 70 साल का रिकाॅर्ड बनाया है।

गहलोत ने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन की उपलब्धि बताते हुए कहा कि कश्मीर समस्या के 70 साल के नासुर को हमने 100 दिन में धारा 370 समाप्त कर स्थायी समाधान करने का कार्य किया। इसी प्रकार मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की प्रताड़ना से भी ‘‘तीन तलाक’’ का कानून बना कर स्थाई मुक्ति दिलाई।

उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत के द्वारा सीमित साधनों का बहाना बना विकास न करने का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महोदय यह रोना बंद कर योजनाएं बनाये, केन्द्र सरकार हर मदद करने को तैयार है।

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि सामप्रदायिक तुष्टीकरण करके राज्य का माहौल बिगाड़ने का प्रयास सरकार द्वारा स्वयं किया जा रहा है, जबकि जयपुर की तमाम घटनाओं पर सरकार अंकुश लगा सकती थी। इसी प्रकार राज्य में बढ़ती हुई दलित अत्याचार की घटनाओं पर भी केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलोत ने चिंता जताई और इस प्रकार की घटनाओं पर तुरन्त लगाम लगाने की आवश्यकता जताई।

उन्होंने केन्द्र सरकार की कई योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ ध्यये वाक्य पर कार्य कर रही है और विकास हेतु सभी राज्यों को हरसम्भव मदद करने को तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे