शासन सचिव मुग्धा सिन्हा की अध्यक्षता में वैज्ञानिक पहलुओं पर विशेषज्ञ मीटिंग आयोजित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 सितम्बर 2019, 8:16 PM (IST)

जयपुर। शासन सचिवालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा की अध्यक्षता में वास्तुकला एवं आयोजना के वैज्ञानिक पहलुओं पर विचार करने के लिये विशेषज्ञ मीटिंग आयोजित की गई।

मीटिंग में निर्णय लिया गया कि राज्य में वास्तुकला के वैज्ञानिक पहलु पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में समग्रता एवं एकरूपता लाने की आवश्यकता है। इसके लिये शीघ्र ही विभाग द्वारा भारत सरकार, शोध संस्थानों, वास्तुकला संस्थानों के विशेषज्ञो की एक समिति बनाई जायेगी।

शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि विभाग द्वारा जयपुर में राज्य स्तर का एक समारोह भी आयोजित किया जायेगा जिसमें कि वास्तुकला, आयोजना के तकनीकी एवं वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को सम्मिलित कर कार्ययोजना बनाई जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई साइंस-इनोवेशन सीरीज के तहत आयोजित होने वाले विशेषज्ञ व्याख्यानों में, वास्तुकला संस्थानों से समन्वय करके सहभागिता को बढावा दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त मीटिंग में निर्णय लिया गया कि विभाग द्वारा राज्य में वैज्ञानिक पत्रकारिता के लेखन में भी वास्तुकला विज्ञान को प्रमुख स्थान दिया जायेगा। इसके लिये विभाग द्वारा वैज्ञानिक लेखन से जुडे हुए पत्रकारों की एक मीटिंग राज्य सरकार के स्तर पर शीघ्र आयोजित की जायेगी।

मीटिंग में आये हुये विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा डिजाईन एवं क्राफ्ट के क्षेत्र में इनक्यूबेशन कार्यक्रम प्रारम्भ करने की आवश्यकता बताई। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने से न केवल युवाओं में रचनात्मकता को बढावा मिलेगा अपितु राज्य की समृद्ध विरासत भी और अधिक मजबूत होगी।