एनआईए ने किया खुलासा, आतंकी संगठन जैश दिल्ली को चाहता था दहलाना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 सितम्बर 2019, 12:46 PM (IST)

नई दिल्ली। एनआईए ने खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ( Pakistan) का आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Muhammad) दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई स्थानों पर फियादिन हमला कर सकता है। आपको बताते जाए कि 14 फरवरी के पुलवामा हमले की साजिश भी जैश ए मुहम्मद ने रची थी।

एनआईए ने जेईएम के चार आतंकवादियों के नाम लिए जो पुलवामा हमले की साजिश में शामिल थे। इन आतंकवादियों के नाम सज्जाद अहमद खान(27), तनवीर अहमद गनी(29), बिलाल अहमद मीर(23), मुजफ्फर अहमद भट्ट(25)हैं। ये सारे पुलवामा के निवासी हैं.


एजेंसी ने बताया कि इस मामले में 15 मार्च को एक केस दर्ज किया था जोकि वरिष्ठ जेईएम कमांडरों द्वारा दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी साजिश रचने के संबंध में कुछ जानकारियों पर आधारित था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एजेंसी ने बताया कि जांच से पता चला है कि आरोपी व्यक्ति आतंकी संगठन जेईएम के सदस्य हैं और वे लोग आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। साथ ही अपने संगठन की गतिविधि का प्रचार करने में जुटे थे।

जेईएम का आतंकवादी मुदस्सिर अहमद खान साजिश का मास्टरमाइंड था और वह पुलवामा हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। एनआईए ने बताया कि मुदस्सिर जम्मू एवं कश्मीर में त्राल शहर के पिंगलिश गांव में 9-10 मार्च की मध्यरात्रि को सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया, उसके खिलाफ आरोपों को हटा दिया गया है। एजेंसी ने बताया कि सज्जाद और मुजफ्फर, मुदिस्सर के सीधे संपर्क में था, जबकि तनवीर और बिलाल मुदिस्सर के जरिए सज्जाद के संपर्क में था।