महाराष्ट्र : किसान नेता ने मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में भाजपा छोड़ी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 सितम्बर 2019, 4:00 PM (IST)

नागपुर। नए मोटर व्हीकल एक्ट (एमवीए) में जुर्माने की राशि कई गुना बढ़ाए जाने के मुद्दे पर पिछले सप्ताह केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की आलोचना करने वाले प्रतिष्ठित किसान नेता किशोर तिवारी ने यहां सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ लिया। विदर्भ जन आंदोलन समिति (वीजेएएस) अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि वीजेएएस पिछले 10 साल से भाजपा का सहयोगी दल था, लेकिन अब साथ नहीं है।

तिवारी ने आईएएनएस से कहा, "हमने भाजपा से सभी संबंध तोड़ लिए हैं, मैं महाराष्ट्र तथा भारत के अन्य हिस्सों के किसानों के कल्याण के लिए अपने काम पर लौटूंगा। परेशान किसानों की दुर्दशा के समाधान के लिए अगर जरूरत पड़ी तो हम शिवसेना का सहयोग करेंगे।"

उन्होंने यह कदम 11 सितंबर को आईएएनएस को दिए सनसनीखेज साक्षात्कार के पांच दिन बाद उठाया है। साक्षात्कार में उन्होंने गडकरी को चेतावनी देते हुए कहा था कि 'एमवीए जुर्माना जन-विरोधी है और इससे देश में आत्महत्या बढ़ सकती है।'

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे