Howdy Modi : 22 सितंबर को तय हुई मोदी-ट्रंप की मुलाकात, पाकिस्तान को लगा झटका!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 सितम्बर 2019, 09:18 AM (IST)

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हाउडी मोदी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके साथ होंगे। रविवार देर रात वाइट हाउस ने इस मुलाकात की पुष्टि कर दी।

इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय समुदाय के 50 हजार से ज्यादा लोगों को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता एक साथ संबोधित करेंगे। मोदी-ट्रंप की इस मुलाकात से पाकिस्तान को झटका लगा है। वह काफी समय से कश्मीर मसले को लेकर ट्रंप से मध्यस्थता की मांग कर रहा था।

मोदी और ट्रंप इस साल तीसरी बार मिल रहे हैं। वाइट हाउस की मीडिया सचिव स्टेफिनी ने कहा कि मोदी और ट्रंप की यह साझा रैली भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने का अहम मौका होगी। पीएम ऑफिस की तरफ से ही इसके लिए न्यौता दिया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले भी मोदी दो बार ऐसे ही कार्यक्रमों को संबोधित कर चुके हैं। वर्ष 2014 में न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वॉयर में दो कार्यक्रम हुए थे, जबकि वर्ष 2016 में सिलिकॉन वैली में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दोनों ही इवेंट में 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। हाउडी, हाऊ डू यू डू का संक्षिप्त रूप है। कार्यक्रम अमेरिका के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले शहर के एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होगा।