योगी, मंत्रियों ने आईआईएम-लखनऊ में नेतृत्व सत्र में भाग लिया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 सितम्बर 2019, 5:56 PM (IST)

लखनऊ। लगातार दूसरे रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), अपने कैबिनेट मंत्रियों व सेक्रेटरी रैंक के आईएएस अधिकारियों के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में नेतृत्व विकास के एक दिवसीय सत्र में भाग ले रहे हैं। तीन भाग वाले कार्यक्रम का यह दूसरा भाग है, जिसमें मंत्री व नौकरशाह, प्रबंधन कौशल सीखने के लिए भाग ले रहे हैं।

सूचना विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सत्र में 70 मंत्री व अधिकारी भाग ले रहे हैं, जो सुबह 9 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त होगा।

अधिकारी ने कहा, "रविवार के कोर्स में नीति निर्माण की प्रक्रिया पर सत्र, मैपिंग व हितधारकों की अपेक्षाएं, नीति क्रियान्वयन, परियोजना प्रबंधन व संगठन, जवाबदेही तय करना व परियोजना निगरानी व नियंत्रण प्रणाली शामिल है।"

बीते सप्ताह का सत्र सुशासन, वित्तीय प्रबंधन, प्रशासन व अन्य बिंदुओं पर केंद्रित था।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे