केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- धर्म के आधार पर भारत का बंटवारा ऐतिहासिक भूल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 सितम्बर 2019, 9:22 PM (IST)

जम्मू। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि 1947 में द्विराष्ट्र सिद्धांत के आधार पर देश का बंटवारा ऐतिहासिक भूल थी। सिंह ने कश्मीर के कठुआ जिले में मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के दौरान एक समारोह में कहा, "जिन्होंने धर्म के आधार पर भारत के विभाजन पर सहमति जताई, उन्होंने ऐतिहासिक भूल की।"

सिंह ने कहा, "धर्म के आधार पर बना देश (पाकिस्तान) विफल साबित हुआ। इसी समय, हम भारत में इस तरह के विफल देश के निर्माण में असफलता के दंश को झेल रहे हैं।"

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य में 'लंबे समय तक रही तथाकथित लोकप्रिय सरकार' की तुलना में केंद्रीय शासन के दौरान ज्यादा विकास हुआ है।

मलिक ने कहा, "आपके राज्यपाल शाम में न तो गोल्फ खेलते हैं और न ही शराब पीते हैं। मैं अपना पूरा समय लोगों की समस्या सुनने में बिताता हूं।"

राज्यपाल ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर देश में एक मात्र प्रदेश है, जिसके लिए एक वर्ष में आठ नए मेडिकल कॉलेज आवंटित किए गए। हम अस्पताल और फैकल्टी दोनों स्तर पर मेडिकल कर्मचारियों की समस्याओं से निपटने के लिए 800 नए डॉक्टरों की बहाली कर रहे हैं।"

राज्यपाल ने कहा, "मैं लोगों से उनके वास्तविक मांगों के लिए दिल्ली में गुहार लगाने की अपील करता हूं। नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर को एक स्वर्णिम अवसर दिया है, वह पाने के लिए जो इसे गत 70 वर्षो में नहीं मिला।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे