’’सबकी योजना सबका विकास’’ के क्रियान्वयन हेतु लाईन डिपार्टमेन्ट कार्य योजना बनायें: अतिरिक्त मुख्य सचिव

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 सितम्बर 2019, 8:43 PM (IST)

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजेश्वर सिंह ने कहा है कि सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु सम्बधित 18 लाईन डिपार्टमेन्ट अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार करें ताकि उन्हें ग्राम सभाओं में अनुमोदित करवाया जा सके।

सिंह गृरूवार को शासन सचिवालय में 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, 2019 तक चलने वाली ’’सबकी योजना सबका विकास’’ के सफल क्रियान्वयन के लिए आहुत राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बधित विभागों के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायत विकास योजना से सम्बधित 29 विषयों से सम्बधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत विकास योजना में विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं को समन्वित किया जाये।

सिंह ने मिशन अन्त्योदय अन्तर्गत सर्वे एप का इस्तेमाल कर ग्राम पंचायत की योजनाओं के क्रियान्वयन में अन्तराल की पहचान कर उन्हें कम करने हेतु गतिविधियों का चयन व प्राथमिकीकरण कर योजनाओं का अनुमोदन करवाने के निर्देश दिए।

ग्राम समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित्त करने के लिये उन्होंने ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण सम्बधी अन्तराल को सार्वजनिक कर वार्ड के माध्यम से समुदाय में प्रदर्शित करने पर जोर दिया। साथ ही एप द्वारा चयनित अन्तराल की ग्राम पंचायत द्वारा मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करवाई जाये जिसमें राज्य स्तरीय कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, लाईन डिपार्टमेन्टस के सचिव, विभागाध्यक्ष एवं जिला स्तरीय कार्यशालाएं जिला कलक्टर्स, ब्लॉक स्तर पर उप खण्ड अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में कार्यशालाएं आयोजित की जाये।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण पश्चात ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित कर जीपीडीपी पोर्टल पर अपलोड करवा कर क्रियान्वित किया जाये।

शासन सचिव, पंचायती राज आशुतोष ए.टी. पेडनेकर ने लाईन डिपार्टमेन्टस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों को योजना के क्रियान्वयन में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए पाबन्द करें। बैठक में उप सचिव, सी.एम. मीणा ने ग्राम पंचायत विकास योजना का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख, जयपुर मूल चन्द मीणा, प्रधान सांगानेर, शासन सचिव, खाध एवं नागरिक आपूर्ति सिद्वार्थ महाजन, शासन सचिव, पंचायती राज आशुतोष ए.टी. पेडनेकर, सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग एम.एल. वर्मा, विशिष्ठ शासन सचिव, ग्रामीण विकास के.सी.मीणा, निदेशक, महिला अधिकारिता पी.सी. पवन, निदेशक, आईसीडीएस सुषमा अरोड़ा, यूनिसेफ के सफगत हुसैन सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे