प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत: सरवीन चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 सितम्बर 2019, 5:35 PM (IST)

धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। शिक्षा के बेहतर विकास के लिए बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की अहम भूमिका को भली भांति समझते हुए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढ़ाचागत विकास पर बल दे रही है। सभी विद्याार्थियों का गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ उनके सर्वागींण विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। इस वित्तिय वर्ष में शिक्षा क्षेत्र के लिए 7598 करोड़ रूपये बजट का प्रावधान किया गया है। वे आज राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत बोल रही थीं।

शहरी विकास मंत्री ने वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में ऐसे उत्सवों के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मंच तो प्राप्त होता है, साथ-साथ बच्चों में आत्मविश्वास की भावना के अतिरिक्त प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को घर के नजदीक गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर स्कूल और कॉलेज खोले गये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर रही है, ताकि उचित मार्गदर्शन के अभाव में अथवा आर्थिक तंगी के कारण किसी भी विद्यार्थी की तैयारी प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को जेईई मेन, एनईईटी इत्यादि परीक्षाओं तथा अन्य उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतू कोचिंग की आवश्यकता होती है। इसके अलावा महाविद्यालय से निकले हुए छात्रों को रोजगारपरक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जरूरत होती है। उन्होंने कहा इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार ‘‘मेधा प्रोत्साहन योजना’’ शुरू की है। इसके तहत बच्चों को राज्य में अथवा राज्य से बाहर कोचिंग के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
सरवीन चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्ञान बढ़ाने के लिए पुस्तकों का अध्ययन जरूरी है इसके साथ ही महान लोगों की जीवनी के बारे में भी जानना जरूरी है इससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ खेल तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को नशे की बुराई से दूर रहने तथा अन्य बच्चों को भी इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने में भी शिक्षक अपना योगदान सुनिश्चित करें ताकि बच्चे देश तथा समाज का नाम रोशन कर सकें।

सोलर उर्जा सयंत्र, लड़कियों के कॉमन रूम तथा कम्पयूटर लैब का किया उद्घाटन
शहरी विकास मंत्री ने 10 लाख रूपये से बने लड़कियों के कॉमन रूम, 12 लाख 68 हजार से बनी कम्प्यूटर लैब तथा 9.94 लाख से बने 20 किलोवाट के ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा उत्पादन सयंत्र का उदघाटन भी किया। उन्होंने इस संयंत्र की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदेश में किसी भी सरकारी महाविद्यालय में अपनी तरह का पहला सौर ऊर्जा उत्पादन करने वाला संयंत्र है और इस सोलर पैनल से महाविद्यालय में एक वर्ष में बिजली के बिल में लगभग 2 लाख की बचत होगी। उन्होंने कहा कि लड़कियों के कॉमन रूम के ऊपर 3.25 लाख रुपये से संगीत कक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 90 लाख रुपये की लागत से ओबीसी कन्या छात्रावास तथा 25 लाख रुपये कॉलेज का प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा जिसका प्राकलन तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर के पास 12.50 लाख रुपये से रेनशैल्टर बनाया जाएगा।

कॉलेज की प्रधानाचार्य आरती वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की बार्षिक रिर्पोट पढ़ी। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

शहरी विकास मंत्री ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग, भाजपा मंडलाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, एडवोकेट दीपक अवस्थी, अमरीश परमार, पीटीए प्रधान वीना देवी, प्रधान देवराज, अधिशासी अभियंता संजीव महाजन, पुनीत सोंधी, एसडीओ अनीश ठाकुर, सुशील धीमान, विन्दा ठाकुर, जरासन्ध, तिलक शर्मा, राकेश चौहान, राकेश मनु, प्रणव शर्मा, विजय बतरा, रूपेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, महाविद्यालय का स्टाफ, विद्यार्थी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।