मुख्य चयनकर्ता ने खारिज की धोनी के संन्यास की खबरें, इस फोटो से...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 सितम्बर 2019, 3:25 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का सफर इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में थम गया था। इसके बाद से ही दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। धोनी ने बीसीसीआई से कुछ ब्रेक मांगा और वे वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए। उन्हें 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है।

युवा ऋषभ पंत को उन पर प्राथमिकता दी गई है। ऐसे में पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी की वनडे व टी20 से विदाई की अटकलों ने जोर पकड़ लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को एक फोटो शेयर कर इन बातों को और हवा दे दी। हालांकि दिनभर चली अटकलों के बाद शाम को बीसीसीआई ने धोनी के संन्यास की खबरों का खंडन करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया।

मुख्य चयनकर्ता और पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद ने कहा कि धोनी के रिटायरमेंट लेने को लेकर कोई अपडेट नहीं है। उनके संन्यास से जुड़ी खबरें गलत हैं। धोनी की पत्नी साक्षी ने भी इसे अफवाह बताया।

इससे पहले कोहली ने जो फोटो पोस्ट की थी उसमें वे धोनी के साथ नजर आ रहे थे। 30 वर्षीय कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से यह फोटो धोनी को टैग करते हुए लिखा कि यह एक मैच है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। इस इंसान ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया। फोटो में कोहली घुटने पर बैठकर जश्न मना रहे हैं और धोनी उनकी ओर बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह फोटो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2016 में हुए टी20 विश्व कप के मैच का है। मोहाली में खेला गया यह मैच क्वार्टर फाइनल की तरह था। भारत ने इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में 160 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में लक्ष्य पा लिया। कोहली ने 51 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 82 और धोनी ने 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए।

दोनों के बीच 67 रन की नाबाद साझेदारी हुई। यह फोटो देखने के बाद अधिकतर यूजर्स सोच में पड़ गए कि धोनी जल्द ही संन्यास की घोषणा कर देंगे। कोई इसे सही तो कोई गलत बताने में जुट गया। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि धोनी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें - IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...