एंडरसन ने इसलिए लिया ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका का नाम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 सितम्बर 2019, 2:58 PM (IST)

लंदन। दाएं हाथ के दिग्गज अंग्रेज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि इंग्लैंड के वर्तमान पिच घरेलू टीम के खिलाडिय़ों के लिए और अधिक मददगार होने चाहिए। इंग्लैंड की टीम करीब दो दशक में पहली बार घर में प्रतिशष्ठित एशेज सीरीज को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। इंग्लैंड को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हुए चौथे मैच में 185 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी जबकि तीसरे मैच में भी मेजबान टीम का प्रदर्शन खराब रहा था।

हालांकि, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के दमदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड को सीरीज हारने से बचा लिया। क्रिकइंफो ने एंडरसन के हवाले से बताया कि मैं समझता हूं कि हमारे पिचों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को ज्यादा मदद पहुंचाई। मैं पिचों पर ज्यादा घास देखना चाहता था क्योंकि यहां इसी तरह के पिच होते हैं। लंकाशायर में सारे टिकट बिक रहे हों तो आपको फ्लैट पिच बनाना पड़ता है, लेकिन एक खिलाड़ी के लिए यह बहुत दुखद है।

एंडरसन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में हमें जो पिच देखने को मिलते हैं वो मेजबान टीम के अनुकूल होते हैं। वे यहां आए और उन्हें वैसे ही पिच मिले जैसा कि वे चाहते थे। मुझे यह सही नहीं लगता। पिछले साल भारत के खिलाफ हमें सही पिच मिले। एक देश के रूप में हमें इसका लाभ उठाना चाहिए क्योंकि जब आप ऑस्ट्रेलिया, भारत या श्रीलंका जाते हैं तो वे अपने मुताबिक पिच बनाते हैं। एंडरसन चोट के कारण पहले मैच के बाद ही सीरीज से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है।

स्ट्रॉस और बायकॉट को मिली नाइटहुड की उपाधि

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और जैफ्री बायकॉट को देश की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने इस्तीफे के साथ नाइटहुड उपाधि प्रदान की है। इन दोनों के नाम के आगे अब सर लगाया जाएगा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों के नाम थेरेसा के इस्तीफे के साथ उनकी सम्मान सूची में थे।

स्ट्रॉस ने इंग्लैंड को दो बार एशेज ट्रॉफी दिलाई है, साथ ही टेस्ट में नंबर-1 टीम का दर्जा भी दिलाया था। बतौर कप्तान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 51 टेस्ट मैच खेले हैं। वे इंग्लैंड बोर्ड के क्रिकेट निदेशक नियुक्त किए गए थे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने लिखा है, स्ट्रॉस को इंग्लैंड की पुरुष टीम के लिए भविष्य की रणनीति बनाने के लिए बोर्ड में बुलाया गया था ताकि वे एक ऐसा माहौल बना सकें जिसमें इंग्लैंड को विश्व कप का दावेदार माना जाए।

इस लक्ष्य को उन्होंने हाल ही में बेहतरीन तरीके से पूरा किया है। उन्होंने कहा, मैदान से इतर अगर स्ट्रॉस को देखा जाए तो वे एक बेहतरीन इंसान के तौर पर जाने जाते हैं। इस शानदार सम्मान का पूरे क्रिकेट जगत में जश्न मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - केन विलियमसन का जीत के साथ आगाज, बने छठे कप्तान, देखें...